बीकानेर। कोतवाली थाना क्षेत्र के सिपानियों के चौक में मंगलवार शाम दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई। एक युवक ने अकेली बुजुर्ग महिला के घर में घुसकर उस पर जानलेवा हमला किया और सोने के जेवर लूटकर फरार हो गया। घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल है।
जानकारी के अनुसार सिपानियों का चौक निवासी सुरेश बांठिया मंगलवार शाम एक पारिवारिक कार्यक्रम में गए हुए थे। घर पर उनकी पत्नी पुष्पा देवी अकेली थीं। इसी दौरान शाम करीब 7.15 बजे एक युवक घर में घुस आया। आरोपी ने महिला के साथ बेरहमी से मारपीट शुरू कर दी और उनके सीने पर बैठकर गला दबाने लगा। करीब सात मिनट तक घर के अंदर आरोपी का आतंक जारी रहा।
हमले के बाद बदमाश महिला के गले से सोने की ठूंसी और हाथों से सोने की चूड़ियां लूटकर फरार हो गया। मारपीट के कारण पुष्पा देवी अर्धमूर्छित होकर फर्श पर गिर पड़ीं।
कुछ देर बाद जब सुरेश बांठिया घर लौटे तो पत्नी को बेसुध हालत में देखकर घबरा गए। उन्होंने पानी के छींटे देकर उन्हें होश में लाया। होश आने पर पुष्पा देवी ने पूरी घटना की जानकारी दी। इसके बाद परिजनों और मोहल्लेवालों को सूचना दी गई।
घटना की जानकारी मिलते ही सिटी कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची। थानाधिकारी सविता डाल ने घटनास्थल का निरीक्षण किया। वहीं घटना का एक सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है, जिसमें एक संदिग्ध युवक थैला लिए गली से निकलते हुए दिखाई दे रहा है।
इधर, स्थानीय लोगों में पुलिस की कार्यप्रणाली को लेकर नाराजगी है। उनका कहना है कि अपराधों पर रोक लगाने के बजाय पुलिस हर बार वारदात के बाद सिर्फ औपचारिक कार्रवाई तक सीमित रहती है।