
बीकानेर। शहर के मुक्ता प्रसाद थाना क्षेत्र में एक नाबालिग चालक की लापरवाही ने बड़ा हादसा करा दिया। रामपुरा बस्ती की गली नंबर 24 में तेज गति से आई एक कार ने कई राह चलते लोगों को टक्कर मार दी, जिससे इलाके में अफरा-तफरी मच गई।हादसे में खान मस्जिद के सामने रहने वाले 75 वर्षीय मोहम्मद गनी को गंभीर चोटें आई हैं, जिन्हें पीबीएम अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। वहीं इस्माइल खान नामक एक अन्य व्यक्ति भी घायल हुआ है।स्थानीय लोगों ने तुरंत स्थिति को संभालते हुए नाबालिग कार चालक को पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दिया।प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि कार तेज रफ्तार में थी और चालक वाहन पर नियंत्रण नहीं रख सका, जिससे यह हादसा हुआ।पुलिस ने वाहन जब्त कर लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।