बीकानेर। महात्मा गांधी रोड स्थित सहल पैलेस में के अंडरग्राउंड में अचानक आग लगने से अफरा-तफरी मच गई। अंडरग्राउंड में स्थित राजस्थान मोजड़ी हाउस में शॉर्ट सर्किट के कारण आग भड़क उठी, जिसने देखते ही देखते विकराल रूप ले लिया। आग ने पास ही स्थित रेडिमेड गारमेंट की दुकान को भी अपनी जद में ले लिया। आग से लाखों रुपए का नुकसान होने का अनुमान है। घटना की जानकारी मिलते ही कोटगेट थाना पुलिस सहित चार थानाधिकारी मौके पर पहुंचे। वहीं दमकल विभाग की कई गाड़ियां भी तत्काल मौके पर पहुंचीं और दमकल कर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। मौके पर पहुंचे कोटगेट थाना के सब इंस्पेक्टर गौरव बोहरा ने बताया कि आग लगने की सूचना पर मौके पर पहुंचे आग अंडरग्राउंड में स्थित राजस्थान मोजडी हाऊस, एक रेडिमेड शाप मे लगी है। प्रथमदृष्टया आग शार्ट सर्किट से लगी प्रतीत हो रही है। शहर के मुख्य मार्ग इस मार्केट में करीब 30 दुकानें हैं, ऐसे में आग अगर दिन में लगती तो बड़ा हादसा हो सकता था। गनीमत रही कि घटना में कोई जनहानि नहीं हुई।
दमकलकर्मियों और पुलिस की त्वरित कार्रवाई से स्थिति नियंत्रित की जा सकी। आग के कारणों की जांच की जा रही है, हालांकि प्रारंभिक तौर पर शॉर्ट सर्किट को वजह माना जा रहा है।