
बीकानेर। शहर के नया शहर थाना इलाके के माखन भोग भवन के पास देर रात शादी समारोह में शामिल होने आए युवक के साथ कुछ नकाबपोश युवक के साथ जमकर मारपीट की हमले में घायल युवक ने उस पर फायरिंग करने का आरोप भी लगाया है। नोखा के सुरपुरा के रहने वाले धीरज शर्मा किसी परिचित की शादी में शामिल होने माखन भोग भवन पहुंचा था जहां पर नकाबपोश बदमाशों ने युवक के साथ जमकर मारपीट की । बदमाशों ने उसकी गाड़ी में भी जमकर तोड़फोड़ की है जिससे गाड़ी को नुकसान पहुंचा है। मारपीट में घायल धीरज शर्मा ने बताया कि वह शादी समारोह में शामिल होने माखन भोग भवन पहुंचा था अचानक छः सात नकाबपोश युवकों ने उस पर हमला बोल दिया। धीरज ने आरोप लगाया कि नकाबपोश बदमाशों ने उस पर फायरिंग भी की है। धीरज का पीबीएम अस्पताल में इलाज चल रहा है। हालांकि नया शहर पुलिस थाना अधिकारी वेदपाल शिवराण ने फायरिंग की घटना से इंकार करते हुए कहा कि मामले की जांच की जा रही है।