Share on WhatsApp

बीकानेर: अवैध संबंधों के चलते विवाहिता की हत्या, चचेरी बहन और उसका प्रेमी गिरफ्तार

बीकानेर: अवैध संबंधों के चलते विवाहिता की हत्या, चचेरी बहन और उसका प्रेमी गिरफ्तार

बीकानेर। शहर के मुक्ता प्रसाद थाना क्षेत्र के महिला चर्चित हत्याकांड का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। इस मामले में पुलिस ने मृतका की चचेरी बहन और उसके प्रेमी को गिरफ्तार किया है।

 

पुलिस अधीक्षक कावेंद्र सागर ने प्रेस वार्ता में जानकारी देते हुए बताया कि एकता नगर में रहने वाली मनीषा की हत्या उसकी चचेरी सुमन और उसके प्रेमी गोपाल ने मिलकर की। हत्या के पीछे अवैध संबंधों का मामला सामने आया है। मनीषा को शक था कि उसकी चचेरी बहन सुमन और गोपाल के बीच अवैध संबंध हैं और वह इस बात को परिवार वालों को बता सकती थी। इसी डर के कारण सुमन ने गोपाल के साथ मिलकर मनीषा की हत्या की साजिश रची।

 

*हत्या के लिए हथौड़े का इस्तेमाल, फिर जलाया शव*

 

7 मार्च की सुबह करीब 11 बजे गोपाल ने मनीषा के सिर पर हथौड़े से तीन वार किए, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। हत्या को छिपाने के लिए शव को जला दिया गया। इस घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई थी। जिला पुलिस अधीक्षक ने बताया कि घटना को अंजाम देने के लिए आरोपी गोपाल ने कई वेब सीरीज और क्राइम पेट्रोल के एपिसोड सैकड़ों बार देखें

 

*एसआईटी का हुआ गठन, 200 से ज्यादा पुलिसकर्मी जुटे जांच में*

 

एसपी सागर ने बताया कि इस जघन्य हत्या की जांच के लिए एसआईटी का गठन किया गया था, जिसमें 200 से अधिक पुलिसकर्मी शामिल थे। हत्या स्थल से मिले सबूतों के आधार पर पुलिस ने मामले का पर्दाफाश किया और सुमन व गोपाल को गिरफ्तार कर लिया।

 

इस दौरान प्रेस वार्ता में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सौरभ तिवाड़ी, मुक्ता प्रसाद थाना प्रभारी धीरेंद्र सिंह, साइबर सेल के एएसआई दीपक यादव कांस्टेबल श्री राम और छगनलाल की महत्वपूर्ण भूमिका रही। जिला पुलिस अधीक्षक ने इस बहुचर्चित हत्याकांड का खुलासा करने वाली टीम को पुरस्कृत करने का भी ऐलान किया है। फिलहाल पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *