

बीकानेर। जिले के महाजन थाना क्षेत्र से बड़ी खबर सामने आई है। पुलिस ने अर्जनसर गांव में हुई दिनदहाड़े नकबजनी की वारदात का खुलासा करते हुए दो शातिर आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
जिला पुलिस अधीक्षक कावेंद्र सिंह सागर के निर्देश पर गठित विशेष टीम ने यह कार्रवाई की। महाजन थानाधिकारी रामकेश मीणा के नेतृत्व में पुलिस ने 15 अक्टूबर को अर्जनसर में हुई करीब 30 लाख रुपए के जेवरात और नगदी चोरी के मामले का पर्दाफाश किया है।
पुलिस ने आरोपियों से वारदात में प्रयुक्त कार को जब्त किया है। पकड़े गए आरोपियों में एक अर्जनसर निवासी और दूसरा गंगानगर जिले का रहने वाला बताया जा रहा है।
पूछताछ में दोनों ने चोरी की वारदात कबूल की है। पुलिस ने उनकी निशानदेही पर लाखों के जेवरात बरामद किए हैं।पुलिस अब आरोपियों से और भी वारदातों के खुलासे की उम्मीद कर रही है।