बीकानेर ।अवैध मादक पदार्थों के खिलाफ सख्त अभियान के तहत पुलिस थाना बज्जू ने गुरुवार देर रात बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया। रेंज आईजी हेमन्त कुमार शर्मा, एसपी कावेन्द्र सिंह सागर के निर्देशन तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण बनवारी लाल मीणा और कोलायत सीओ संग्राम सिंह के सुपरविजन में यह कार्रवाई की गई।थानाधिकारी जगदीश प्रसाद के निकट सुपरविजन में उप निरीक्षक प्रेम सिंह मय टीम ने छह दिसंबर की रात्रि में बज्जू कस्बे में दबिश देकर कमल विश्नोई (21) पुत्र ओमप्रकाश विश्नोई निवासी फूलासर बड़ा को 54 ग्राम अवैध स्मैक सहित गिरफ्तार किया।आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। मामले की जांच रणजीतपुरा थानाधिकारी चन्द्रजीत सिंह भाटी द्वारा की जा रही है। कार्रवाई में कांस्टेबल भगवानाराम की महत्वपूर्ण सूचना और भूमिका रही।टीम में उप निरीक्षक प्रेम सिंह के साथ कांस्टेबल भगवानाराम, जोगेन्द्र, रामकुमार और किशनलाल शामिल रहे।