बीकानेर। पुलिस ने पीबीएम अस्पताल परिसर और आसपास के इलाकों में विशेष तलाशी अभियान चलाया। एसपी कावेंद्र सिंह सागर के निर्देशन और एएसपी सौरभ तिवारी के सुपरविजन में हुई इस कार्रवाई में तीन सीओ श्रवण दास, अनुष्ठा कालिया और हिमांशु शर्मा सहित करीब 100 जवान मौके पर मौजूद रहे।पुलिस ने अस्पताल परिसर, पार्किंग एरिया, डेयरी बूथ, चाय थड़ी और ढाबों पर सघन जांच अभियान चलाया। इस दौरान कुछ संदिग्ध व्यक्तियों को भी दबोचा है। इस दौरान नशे में पाए गए करीब 10 से 15 लोगों को हिरासत में लिया गया।अभियान का उद्देश्य अस्पताल परिसर में बढ़ रही असामाजिक गतिविधियों पर अंकुश लगाना और सुरक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ करना बताया जा रहा है। पुलिस का कहना है कि ऐसे अभियान आगे भी समय-समय पर जारी रहेंगे।