

बीकानेर रेंज पुलिस की स्पेशल टीम ने शुक्रवार को श्रीगंगानगर जिले में एक बड़ी कार्रवाई अंजाम देते हुए अंतर्राष्ट्रीय बाजार में 75 लाख रुपये की कीमत की हेरोइन (चिट्टा) बरामद की है। पुलिस ने इस दौरान 3 शातिर तस्करों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 128 ग्राम हेरोइन और एक स्विफ्ट कार जब्त की।
यह कार्रवाई रेंज आईजी हेमन्त शर्मा के निर्देश पर चलाए जा रहे अवैध मादक पदार्थ व संगठित अपराधों की रोकथाम के विशेष अभियान के तहत हुई। टीम ने थाना कोतवाली क्षेत्र के जस्सासिंह मार्ग पर दबिश देकर तस्करों को पकड़ा।
गिरफ्तार आरोपियों में जितेन्द्र उर्फ सोनू (23) निवासी सुखमेनपुरा, जगतार सिंह (27) निवासी घमूड़वाली और सरबजीत (25) निवासी अनूपगढ़ शामिल हैं। इनके खिलाफ थाना कोतवाली में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू की गई है।
पुलिस का कहना है कि इस प्रकरण में गंभीरता से अनुसंधान कर पूरे तस्करी नेटवर्क का खुलासा किया जाएगा।
*पुलिस टीम में शामिल अधिकारी*
उप निरीक्षक देवीलाल सहारण प्रभारी रेंज स्पेशल टीम, उप निरीक्षक रामेश्वर विश्नोई कोतवाली सेतिया चौकी, हेड कांस्टेबल विमलेश कुमार, कांस्टेबल अवतार सिंह, आरीफ हुसैन व आत्माराम।