बीकानेर। नशे के अवैध कारोबार पर शिकंजा कसते हुए जेएनवीसी थाना पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस अधीक्षक कावेन्द्र सिंह सागर के निर्देशन में चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत जेएनवीसी थाना पुलिस ने 51.30 ग्राम अफीम व 5.27 ग्राम एमडी के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी के कब्जे से एक बाइक भी जब्त की गई है।थानाधिकारी विक्रम तिवाड़ी के नेतृत्व में की गई इस कार्रवाई में पुलिस टीम ने 26 वर्षीय युवक को दबोचा है, जो बरसिंहसर क्षेत्र का निवासी बताया जा रहा है। प्रारंभिक पूछताछ में आरोपी के नशा तस्करी नेटवर्क से जुड़े होने की आशंका जताई जा रही है। पुलिस अब उसके संपर्कों और सप्लाई चैन की कड़ी खंगालने में जुटी है।इस कार्रवाई में उप निरीक्षक लक्ष्मण राठौड़ एवं हेड कांस्टेबल प्रफुल यादव की विशेष भूमिका रही।
पुलिस का कहना है कि जिले में नशे के खिलाफ अभियान लगातार जारी रहेगा और तस्करों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी।