Share on WhatsApp

बीकानेर: शादी समारोह में बड़ा हादसा,गैस सिलेंडर में आग लगने से एक ही परिवार के पांच लोग झुलसे, दो की हालत गंभीर

बीकानेर: शादी समारोह में बड़ा हादसा,गैस सिलेंडर में आग लगने से एक ही परिवार के पांच लोग झुलसे, दो की हालत गंभीर

बीकानेर।जिले के लूणकरणसर कस्बे में सोमवार को एक शादी समारोह की खुशियां मातम में बदल गई जब रसोईघर में गैस सिलेंडर फटने से जोरदार धमाका हो गया। हादसे में एक ही परिवार के पांच लोग झुलस गए। इनमें से दो की हालत गंभीर बनी हुई है, जिन्हें तत्काल बीकानेर के पीबीएम अस्पताल रेफर किया गया है।

यह दर्दनाक घटना लूणकरणसर के वार्ड नंबर 11 स्थित ओंकारनाथ के घर पर हुई। बताया जा रहा है कि घर में विवाह समारोह की तैयारियां जोरों पर थीं। इसी बीच दोपहर लगभग 4 बजे रसोईघर में अचानक आग लग गई। आग ने विकराल रूप धारण किया और कुछ ही पलों में आग के चपेट में पांच जने झुलस गए । जिससे आसपास के क्षेत्र में हड़कंप मच गया।हादसे में घर की मालकिन ओंकारनाथ की पत्नी और उनकी भांजी गंभीर रूप से झुलस गईं। दोनों मोहिनी देवी और माली देवी वर्ष को प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर हालत को देखते हुए बीकानेर रेफर कर दिया गया। वहीं, ओंकारनाथ के बड़े भाई की बहू, ओंकारनाथ का बेटा दामोदर तथा एक अन्य महिला रिश्तेदार भी हादसे में घायल हुए हैं। इन तीनों का उपचार लूणकरणसर के सरकारी अस्पताल में चल रहा है।

घटना की सूचना मिलते ही भाजपा कार्यालय प्रभारी बेगाराम ज्याणी, लूणकरणसर थाना अधिकारी गणेश कुमार विश्नोई पुलिस दल के साथ मौके पर पहुंचे। ओंकारनाथ के घर शादी की तैयारियों में जुटा परिवार एकाएक इस भीषण हादसे से स्तब्ध रह गया। पूरे मोहल्ले में अफरातफरी मच गई। जिलों को लूणकरणसर अस्पताल पहुंचाया गया। घटना की सूचना मिलने के बाद लूणकरणसर के तहसीलदार विनोद कुमार पुनिया भी मौके पर पहुंचे उन्होंने स्थिति का जायजा लिया उनके साथ हल्का पटवारी अलका देवी को पीड़ित परिवार की मदद के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *