

बीकानेर। समाजसेवा के प्रति समर्पण का उदाहरण पेश करते हुए पूर्व यूआईटी चेयरमैन महावीर रांका ने अपने जन्मदिन के अवसर पर बीकाणा महावीर चैरिटेबल ट्रस्ट की स्थापना की। शुभारंभ अवसर पर केन्द्रीय कानून मंत्री अर्जुनराम मेघवाल ने भारत रत्न डॉ बी आर अम्बेडकर के पे बैक टू सोसाइटी के सिद्धांत का उल्लेख करते हुए कहा कि समाज से जो पाया है, उसे लौटाने की भावना ही सच्ची सेवा है।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिन पर आरंभ हुए सेवा पखवाड़े से प्रेरित यह ट्रस्ट जरूरतमंदों को शिक्षा, भोजन और स्वास्थ्य सहायता प्रदान करेगा।ट्रस्ट के उद्घाटन अवसर पर भगवान महावीर के 2550वें जन्म कल्याण स्मारक सिक्के को सुश्राविका सूरजदेवी रांका ने मंत्री मेघवाल को भेंट किया। वहीं समाजसेवी हनुमानमल रांका, प्रसन्न डागा और ममता रांका परिवार ने श्रीमद्भागवत गीता की डिजिटल प्रति भेंट कर ज्ञान और संस्कृति का संदेश दिया। महावीर रांका ने कहा कि यह ट्रस्ट समाज के सहयोग से निरंतर सेवा कार्यों का केंद्र बनेगा और बीकानेर में परोपकार की नई परंपरा की शुरुआत करेगा।इस अवसर पर ट्रस्ट संरक्षक उद्योगपति चंद्रेश हर्ष, पूर्व जिलाध्यक्ष डॉ. सत्यप्रकाश आचार्य, लालजी गुरुजी, विजय मालू, पारस डागा, चम्पालाल गेदर, और डॉ. पीएस वोहरा मंचासीन रहे।
कार्यक्रम का संचालन भाजपा नेता रमेश भाटी ने किया तथा आभार प्रदर्शन मोहन सुराणा ने किया।
*स्वागत समारोह में उमड़ा स्नेह व सम्मान*
भाजपा के प्रणव भोजक ने बताया कि समारोह में बड़ी संख्या में समाजसेवी, चिकित्सक, व्यापारी और राजनीतिक प्रतिनिधि उपस्थित रहे।
इसमें युधिष्ठर सिंह भाटी, पुखराज साध, सुभाष मित्तल, रामेश्वर पारीक, डॉ. भगवानसिंह मेड़तिया, वेद व्यास, जसराज सींवर, धर्मचन्द सामसुखा, महेंद्र बोथरा, शिवलाल तेजी, सुमित बैद, महावीर चौर्डिया, राजेन्द्र व्यास सहित कई गणमान्य नागरिकों ने केन्द्रीय मंत्री और ट्रस्ट अध्यक्ष महावीर रांका का स्वागत किया।