
बीकानेर।राजस्थान में छात्र संघ चुनाव करवाने की मांग को लेकर छात्रों में लगातार रोष हर दिन बढ़ता जा रहा है। अब भाजपा से जुड़े छात्र संगठन भी छात्रसंघ चुनाव की मांग को लेकर अपनी ही सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। इसी कड़ी में शनिवार को बीकानेर के डूंगर महाविद्यालय के छात्रों ने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को अपने खून से पत्र लिखकर मुख्यमंत्री से छात्र संघ चुनाव करवाने की मांग की । एबीवीपी से जुड़े छात्र नेता राकेश गोदारा ने बताया कि हम पिछले पांच दिन से भूख हड़ताल पर बैठे है। हमारी मांग है कि सरकार प्रदेश में फिर से छात्र संघ चुनाव बहाल करे। हम पिछले कई सालों से छात्रों के हितों के लिए लड़ रहे हैं। छात्र संघ चुनाव कालेज में पढ़ने वाले छात्रों के लिए राजनीति की पहली सीढ़ी है । ऐसे में हमारी सरकार से मांग है कि छात्र संघ चुनावों को फिर से बहाल किया जाए। अगर सरकार नहीं मानी तो हम प्रदेशभर में सरकार का पुरजोर विरोध करेंगे। किसी भी सूरत में पीछे नहीं हटेंगे।।छात्रों ने खून से मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर मांग की है कि वो छात्र संघ चुनाव कराए, क्योंकि ये छात्रों का अधिकार है.