बीकानेर। जिले के लूणकरणसर तहसील के धीरेरां गांव के पास राष्ट्रीय राजमार्ग 62 पर देर रात एक ट्रक में भीषण आग लग गई। बताया जा रहा है कि अचानक सड़क पर पशु आ जाने से ट्रक अनियंत्रित हो गया और सड़क किनारे पेड़ से टकरा गया। टक्कर के तुरंत बाद ट्रक धूं-धूं कर जलने लगा।हादसे के दौरान ट्रक चालक बाबूराम ने सूझबूझ दिखाते हुए चलती गाड़ी से कूदकर अपनी जान बचाई। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर सहायक उप निरीक्षक सुरेश मीणा और चालक महावीर प्रसाद पहुंचे और तत्काल फायर ब्रिगेड को सूचना दी।सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड की गाड़ियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। सहायक उप निरीक्षक सुरेश मीणा ने बताया कि ट्रक गुजरात के मोरबी से कागज के रोल भरकर पंजाब के लुधियाना जा रहा था। हादसे में ट्रक और उसमें भरा सामान जलकर खाक हो गया, गनीमत रही कि इस हादसे में किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई।