
बीकानेर। जिला स्पेशल टीम और श्रीडूंगरगढ़ पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए अवैध हथियार रखने के आरोप में एक युवक को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार युवक की पहचान लक्ष्मण सिंह पुत्र सुगन सिंह राजपुरोहित, निवासी कालू बास श्रीडूंगरगढ़ के रूप में हुई है।
पुलिस ने उसके कब्जे से एक देशी पिस्टल बरामद की है। इस कार्रवाई में डीएसटी टीम के कांस्टेबल लखविंद्र सिंह की विशेष भूमिका रही, जिनकी सतर्कता और त्वरित सूचना से यह गिरफ्तारी संभव हो सकी।
पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है। प्रारंभिक पूछताछ में आरोपी से हथियार की खरीद और इस्तेमाल से जुड़ी जानकारियां जुटाई जा रही हैं।