

छतरगढ़। जिले में नशे के कारोबारियों के खिलाफ पुलिस ने बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया। डीएसटी व छतरगढ़ पुलिस की संयुक्त टीम ने आरडी-682 के पास नाकाबंदी के दौरान अफीम तस्करी का खुलासा करते हुए दो आरोपियों को धर दबोचा।
कार की तलाशी में करीब 100 ग्राम अफीम बरामद हुई, साथ ही तस्करी में प्रयुक्त क्रेटा कार भी जब्त की गई। पकड़े गए आरोपियों की पहचान बांगड़सर बज्जू निवासी 42 वर्षीय मजीद खान और आरडी-860 बज्जू निवासी 28 वर्षीय उमरफारुख के रूप में हुई है।
इस कार्रवाई में छतरगढ़ थानाधिकारी भजनलाल लावा व एसआई सुरेंद्र बारूपाल के साथ कांस्टेबल लखविंद्र सिंह की भूमिका निर्णायक रही। आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।