Share on WhatsApp

बीकानेर: गुपचुप धर्मांतरण की सूचना, हिंदू संगठनों ने घर को घेरा, कई हिरासत में

बीकानेर: गुपचुप धर्मांतरण की सूचना, हिंदू संगठनों ने घर को घेरा, कई हिरासत में

बीकानेर।शहर के नयाशहर थाना क्षेत्र स्थित वाल्मीकि बस्ती में गुपचुप तरीके से धर्मांतरण करवाने का मामला सामने आया है। हिंदूवादी संगठनों से जुड़े कार्यकर्ताओं की सूचना पर पुलिस ने एक मकान पर छापा मारा, आरोप है कि यहां प्रार्थना के नाम पर लोगों को ईसाई धर्म में परिवर्तित करने और कथित रूप से हथियारों के जरिए धार्मिक युद्ध की मानसिकता से प्रशिक्षित किया जा रहा था।हिंदू जागरण मंच के संयोजक कैलाश भार्गव ने बताया कि यह सूचना काफी समय से मिल रही थी कि रंगोलाई महादेव मंदिर के सामने स्थित वाल्मीकि बस्ती में अजीत कुमार नामक व्यक्ति द्वारा कुछ लोगों के साथ मिलकर गरीब व भोले-भाले लोगों को धर्म परिवर्तन के लिए उकसा रहा है। जब संगठन के कार्यकर्ता मौके पर पहुंचे तो वहां अजीत कुमार करीब 15–20 पुरुषों और महिलाओं के साथ मौजूद था। भार्गव ने आरोप लगाया कि अजीत कुमार कथित रूप से कह रहा था हथियार उठाना ही एकमात्र रास्ता है, तुम सब जीजस की शरण में आ जाओ, वही तुम्हें बचाएंगे। मौके पर पहुंची पुलिस ने इस दौरान मौके से बाइबिल, ईसाई धर्म प्रचार सामग्री और हस्तलिखित पत्रक जब्त किए गए, जिनमें कथित रूप से हिंसक बातें लिखी थी।सूचना पर नयाशहर पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए मौके से कई महिलाओं व पुरुषों को हिरासत में लिया। सीओ सिटी श्रवणदास संत ने बताया कि धर्मांतरण और संदिग्ध गतिविधियों की सूचना पर मौके से ईसाई प्रचार-प्रसार सामग्री बरामद की गई है और कई लोगों से पूछताछ की जा रही है।अगर धर्मांतरण की बात निकलकर सामने आती है तो सख्त कार्रवाई की जाएगी । गौरतलब है कि इससे पूर्व बंगलानगर क्षेत्र में भी धर्मांतरण गिरोह का खुलासा हो चुका है, जहां मुक्ताप्रसाद पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए धर्म परिवर्तन करवाने वाले गिरोह को बेनकाब किया था।इस पूरे घटनाक्रम को लेकर हिंदू संगठनों ने प्रशासन से कड़ी कार्रवाई की मांग की है।फिलहाल पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

  • babynextbuy.com
  • psychoself.pl
  • nepsewizard.com
  • lspro.petrolab.co.id
  • rodamais.com
  • stelloxnigeria.com
  • 2reha.ir
  • www.stage.riconets.com
  • 2024.spikudden.com
  • doktervito.com
  • rhememedia.com.ng
  • www.allnepal.com