

बीकानेर। शहर के गंगाशहर थाना क्षेत्र में बदहाल सीवरेज व्यवस्था एक बार फिर हादसे की वजह बनी। सुजानदेसर रोड पर चांद मलजी के बाग के पास अंग्रेजी शराब के ठेके के सामने सड़क के लेवल से काफी ऊंचे उठे चैंबर से एक बाइक सवार युवक टकराकर गंभीर रूप से घायल हो गया।
घटना देर रात की बताई जा रही है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, सुजानदेसर निवासी 37 वर्षीय शिव गहलोत की बाइक इस ऊंचे चैंबर से टकरा गई, जिससे वह सड़क पर गिरकर बेहोश हो गया। स्थानीय लोगों ने तुरंत उसे पीबीएम अस्पताल के ट्रोमा सेंटर पहुंचाया।
इस घटना के बाद गुस्साए क्षेत्रवासियों ने सुजानदेसर रोड को करीब दो घंटे तक जाम कर दिया। मौके पर बड़ी संख्या में लोग एकत्रित हो गए और प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करने लगे।
लोगों का कहना है कि इस चैंबर से अब तक करीब एक दर्जन लोग घायल हो चुके हैं, लेकिन निगम प्रशासन ने अब तक कोई सुधारात्मक कदम नहीं उठाया।
सूचना मिलने पर गंगाशहर थाना अधिकारी मोनिका पुलिस जाब्ते के साथ मौके पर पहुंचीं और स्थिति को शांत कराया। लोगों ने जिम्मेदार अधिकारियों को मौके पर बुलाने की मांग की। बाद में चैंबर को जल्द दुरुस्त करने के आश्वासन के बाद लोगों ने रास्ता खोल दिया।स्थानीय निवासियों ने बताया कि सुजानदेसर रोड पर सीवरेज के कई चैंबर सड़क से ऊंचे हैं, जिससे आए दिन वाहन चालक दुर्घटनाग्रस्त हो रहे हैं। लोगों ने नगर निगम से जल्द सुधार कार्य की मांग की है ताकि भविष्य में ऐसे हादसों से बचा जा सके।