Share on WhatsApp

बीकानेर: खींवनगर में अतिक्रमण हटाने की अधूरी कार्रवाई, आम रास्ता अतिक्रमणमुक्त नहीं हो पाया, निवासियों में रोष

बीकानेर: खींवनगर में अतिक्रमण हटाने की अधूरी कार्रवाई, आम रास्ता अतिक्रमणमुक्त नहीं हो पाया, निवासियों में रोष

बीकानेर। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के स्पष्ट आदेशों के बावजूद नगर विकास न्यास की अधूरी कार्रवाई से बाबा खींवनगर, जयपुर रोड क्षेत्र के पट्टाधारी आवासीय नागरिकों को राहत नहीं मिल सकी है। मंगलवार को बीडीए तहसीलदार,कनिष्ठ अभियंता रामजस पुनिया तथा व्यास कॉलोनी थानाधिकारी पुलिस बल के साथ पहुंचे और न्यास की JCB से अतिक्रमण हटाने की औपचारिक शुरुआत की।

इस अभियान में 25 पुलिसकर्मियों और 5 महिला पुलिसकर्मियों की मौजूदगी रही। प्रशासन की टीम ने आम रास्ते पर लगी कंटीली बाड़ हटाई और अधूरे अतिक्रमण हटाने का प्रयास किया, लेकिन पूरी कार्रवाई अधूरी रह गई। कुछ कब्जाधारियों को केवल 5 दिनों की मौखिक चेतावनी देकर छोड़ दिया गया, जिससे कॉलोनीवासियों में गहरा असंतोष है।स्थानीय निवासियों का कहना है कि नगर निगम , बीडीए से स्वीकृत कॉलोनियों में वर्षों से कुछ लोगों ने आम रास्तों पर कब्जा कर मकान बना लिए हैं, जिससे अन्य वैध पट्टाधारियों को भारी असुविधा का सामना करना पड़ रहा है। मुख्यमंत्री द्वारा रास्ते खुलवाने के निर्देश दिए जाने के बाद भी प्रशासन की गंभीरता पर सवाल उठ रहे हैं।निवासियों ने जिला प्रशासन व बीडीए से पुनः पूरी सख्ती के साथ कार्रवाई कर अगले 7 दिनों में आम रास्ते को पूर्ण रूप से अतिक्रमणमुक्त करवाने की मांग की है। उनका कहना है कि यदि इस बार भी अधूरी कार्रवाई हुई तो अन्य अधिकृत कॉलोनियों में न्यास पर जनता का भरोसा डगमगा जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *