
बीकानेर। देशनोक थाना क्षेत्र में थानाधिकारी सुमन शेखावत के नेतृत्व में पुलिस टीम ने गश्त के दौरान बड़ी कार्रवाई करते हुए अवैध हथियार के साथ एक बदमाश को पकड़ा है।जानकारी के अनुसार, बरसिंहसर गांव निवासी विकास शर्मा को पुलिस ने संदिग्ध गतिविधियों के चलते रोका और तलाशी ली तो उसके पास से एक पिस्तौल और दो मैगजीन बरामद हुईं।
इस पर पुलिस ने विकास शर्मा के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।इस कार्रवाई में देशनोक थानाधिकारी सुमन शेखावत के साथ सहायक उप निरीक्षक हनुमंत सिंह, हेड कांस्टेबल रामेश्वर, पुरुषोत्तम और एफसी श्रवण शामिल रहे।पुलिस इस बात की भी जांच कर रही है कि आरोपी इस हथियार का कहां और किस मकसद से इस्तेमाल करने वाला था।