Share on WhatsApp

बीकानेर: भारत माला रोड पर अवैध वसूली ,ट्रक चालकों ने पकड़ा निजी वसूली एजेंट,परिवहन विभाग पर उठे सवाल

बीकानेर: भारत माला रोड पर अवैध वसूली ,ट्रक चालकों ने पकड़ा निजी वसूली एजेंट,परिवहन विभाग पर उठे सवाल

बीकानेर। भारत माला रोड पर ट्रक चालकों का गुस्सा उस वक्त फूट पड़ा जब उन्होंने एक संदिग्ध व्यक्ति को पकड़कर जमकर हंगामा किया। आरोप है कि यह व्यक्ति परिवहन विभाग के नाम पर ट्रक चालकों से अवैध वसूली कर रहा था। मामला सामने आने के बाद ट्रक चालकों ने सड़क जाम कर दी और सोशल मीडिया पर लाइव वीडियो वायरल कर दिया।

 

जानकारी के मुताबिक, भारतमाला रोड पर नौरंगदेसर कट के पास कई ट्रक चालकों ने एक शख्स को पकड़ रखा था। उनका आरोप था कि यह व्यक्ति जबरन रुपए मांगता है और जो चालक रुपए देने से इंकार कर देता, उसकी फोटो खींचकर परिवहन अधिकारियों तक पहुंचा देता है, जिसके बाद संबंधित वाहन का चालान काट दिया जाता।

 

वायरल वीडियो में पकड़ा गया व्यक्ति खुद को बचाने के लिए परिवहन निरीक्षक सुरेंद्र बेनीवाल का नाम लेता नजर आया। यह देख ट्रक चालकों ने विभागीय भ्रष्टाचार पर खुलकर सवाल खड़े किए और उच्चाधिकारियों से कार्रवाई की मांग की।

 

ट्रक चालकों का कहना है कि निजी लोगों के जरिए इस तरह की वसूली न केवल नियमों के खिलाफ है बल्कि परिवहन विभाग की कार्यप्रणाली पर भी गंभीर सवाल खड़े करती है। उन्होंने आरोप लगाया कि विभाग की आड़ में लंबे समय से अवैध वसूली का खेल चल रहा है, जिससे सड़क पर चलने वाले छोटे-बड़े ट्रक चालक परेशान हैं।

 

इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया है, जिसमें ट्रक चालकों ने भ्रष्टाचार पर रोक लगाने की गुहार लगाई है। *हालांकि, वॉइस ऑफ बीकानेर वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता।*

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

  • babynextbuy.com
  • psychoself.pl
  • nepsewizard.com
  • lspro.petrolab.co.id
  • rodamais.com
  • stelloxnigeria.com
  • 2reha.ir
  • www.stage.riconets.com
  • 2024.spikudden.com
  • doktervito.com
  • rhememedia.com.ng
  • www.allnepal.com