Share on WhatsApp

बीकानेर : मानवता शर्मसार,नाले में मिला नवजात बालिका का शव, इलाके में फैली सनसनी

बीकानेर : मानवता शर्मसार,नाले में मिला नवजात बालिका का शव, इलाके में फैली सनसनी

बीकानेर।शहर के गंगाशहर थाना क्षेत्र से शनिवार को एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। सुजानदेसर स्थित रामदेव मंदिर के पास एक नाले में सात माह की नवजात बालिका का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई।घटना की सूचना पर गंगाशहर थानाधिकारी परमेश्वर सुथार मय पुलिस जाब्ते के मौके पर पहुंचे। सामाजिक संगठनों की सक्रियता से शव को तुरंत बाहर निकाला गया। खिदमतगार खादिम सोसायटी के हाजी जाकिर, नसीम, शोएब, अख्तर, शकील और असहाय सेवा संस्थान के ताहिर हुसैन, राजकुमार खड़गावत, मलंग बाबा, जुनैद, लक्ष्मण सिंह, रमजान आदि ने सहयोग कर शव को पीबीएम अस्पताल की मोर्चरी तक पहुंचाया।

 

*नवजात को नाले में किसने फेंका? पुलिस जांच में जुटी*

फिलहाल यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि नवजात बालिका को नाले में किसने और क्यों फेंका। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आसपास के क्षेत्रों में जांच शुरू कर दी गई है। सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं ताकि इस अमानवीय कृत्य को अंजाम देने वाले का पता लगाया जा सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *