
बीकानेर। शहर में एक बार फिर इंसानियत को शर्मसार कर देने वाली घटना सामने आई है, जहां एक व्यक्ति ने गाय के साथ दुष्कर्म जैसा जघन्य अपराध किया। यह शर्मनाक घटना कोटगेट थाना क्षेत्र की है। आरोपी की पहचान नवाब नामक व्यक्ति के रूप में हुई है, जिसके खिलाफ कोटगेट थाने में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। थानाधिकारी विश्वजीत सिंह ने बताया कि घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी गई। फिलहाल गाय का मेडिकल परीक्षण करवाया जा रहा है। घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है, जिसने इलाके में सनसनी फैला दी है।पुलिस आरोपी की गिरफ्तारी के प्रयासों में जुटी है। वहीं, इस घिनौनी हरकत को लेकर क्षेत्र में भारी आक्रोश है और लोग आरोपी के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। फिलहाल युवा गौ सेवक धनराज नाई की रिपोर्ट पर कोटगेट थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच तेज कर दी है।