
बीकानेर। जिले के लूणकरणसर क्षेत्र के हापासर गांव की रोही में एक नर कंकाल मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। जानकारी मिलते ही पुलिस और एफएसएल (फॉरेंसिक साइंस लैब) की टीम मौके पर पहुंची और घटनास्थल से साक्ष्य जुटाए।मिली जानकारी के अनुसार, कंकाल की खोपड़ी और अन्य हड्डियां रोही में बिखरी हुई हालत में मिली हैं। प्रथम दृष्टया यह कंकाल काफी समय पुराना प्रतीत हो रहा है। फिलहाल पुलिस और एफएसएल की टीम मामले की जांच में जुटी हुई है, ताकि कंकाल की पहचान और मृत्यु के कारणों का पता लगाया जा सके।घटना के बाद से क्षेत्रवासियों में दहशत और जिज्ञासा का माहौल बना हुआ है। पुलिस ने आसपास के ग्रामीणों से भी पूछताछ शुरू कर दी है और क्षेत्र में किसी व्यक्ति की गुमशुदगी की जानकारी एकत्र की जा रही है।राजस्थान के अनूपगढ़ तहसील के गांव 12A में एक संदिग्ध ड्रोन जैसी वस्तु मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। यह वस्तु गांव के पास वन विभाग की भूमि पर पाई गई, जिसकी सूचना ग्रामीणों ने तत्काल अनूपगढ़ पुलिस को दी।सूचना मिलते ही पुलिस बल मौके पर पहुंचा और सुरक्षा एजेंसियों को भी इसकी जानकारी दी गई। तत्पश्चात एयर फोर्स, आर्मी और बीएसएफ के अधिकारी भी घटनास्थल पर पहुंचे और ड्रोन जैसी दिखने वाली इस वस्तु की जांच में जुट गए।प्रारंभिक जांच के अनुसार यह वस्तु ड्रोन जैसी प्रतीत हो रही है, हालांकि इसकी वास्तविक पहचान अभी स्पष्ट नहीं हो पाई है। चौंकाने वाली बात यह है कि गांव 12A भारत-पाकिस्तान अंतर्राष्ट्रीय सीमा से काफी दूरी पर स्थित है, जिससे इस घटना की गंभीरता और बढ़ गई है।
सुरक्षा एजेंसियां इस मामले को लेकर गंभीरता से जांच कर रही हैं और यह पता लगाने की कोशिश में हैं कि यह वस्तु कहां से आई और इसका उद्देश्य क्या था।