

बीकानेर। जिले के लूणकनसर क्षेत्र के मलकीसर गांव के पास मंगलवार अल सुबह दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। दो ट्रकों की आमने-सामने जोरदार भिड़ंत में एक ट्रक में आग लग गई, जिसमें फंसे ड्राइवर की मौके पर ही जलकर मौत हो गई। हादसे के बाद आग की लपटें इतनी तेज थीं कि आसपास मौजूद लोगों को पास जाने में भी कठिनाई हुई।
स्थानीय ग्रामीणों ने हिम्मत दिखाते हुए दूसरे ट्रक के ड्राइवर को कड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकाला और उसे गंभीर हालत में बीकानेर के अस्पताल भिजवाया। सूचना मिलते ही लुणकनसर पुलिस मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाने के साथ ही ट्रैफिक को नियंत्रित किया। हादसे के बाद क्षेत्र में अफरा-तफरी का माहौल रहा।