Share on WhatsApp

बीकानेर: भीषण सड़क हादसा, चार इंटर्न डॉक्टर गंभीर घायल, एक की मौत

बीकानेर ।जिले के श्रीडूंगरगढ़ के सीमावर्ती गांव परसनेऊ के पास नेशनल हाईवे पर एक भीषण सड़क हादसा हुआ, जिसमें पिकअप और ब्रेजा कार की आमने-सामने भिड़ंत हो गई। इस हादसे में पिकअप चालक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि कार में सवार चार इंटर्न डॉक्टर गंभीर रूप से घायल हो गए।

 

घटना की सूचना मिलते ही राजलदेसर थानाधिकारी कमलेश कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को बाहर निकाला। सभी घायलों को 108 एम्बुलेंस और गरीब सेवा संस्थान की एम्बुलेंस से नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें बीकानेर के पीबीएम अस्पताल रेफर कर दिया गया।घायलों की पहचान गरिमा गहलोत, ईशा गुप्ता, घनांशु पूनिया और हरेंद्र सिंह के रूप में हुई है। ये चारों इंटर्न डॉक्टर डीपीसी पोस्टिंग के लिए झुंझुनू जा रहे थे। हादसा इतना भीषण था कि वाहनों के परखच्चे उड़ गए और हाईवे पर जाम लग गया।फिलहाल पुलिस ने मौके पर पहुंचकर हालात को संभाला और दुर्घटना के कारणों की जांच शुरू कर दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *