
बीकानेर। ड्यूटी पर तैनात एक यातायात सिपाही उस समय गंभीर रूप से घायल हो गया, जब एक तेज रफ्तार बोलेरो ने उसे टक्कर मार दी। हादसा इतना जबरदस्त था कि सिपाही को तत्काल पीबीएम अस्पताल के ट्रोमा सेंटर में भर्ती कराना पड़ा, जहां उसका इलाज जारी है।
घटना नौरंगदेसर-रायसर मार्ग के बीच हुई, जहां यातायात पुलिस की इंटरसेप्टर गाड़ी वाहनों की जांच के लिए खड़ी थी। इसी दौरान सड़क किनारे खड़े सिपाही अंजनी कुमार को पीछे से आ रही बोलेरो ने टक्कर मार दी और चालक मौके से फरार हो गया। हादसे की सूचना मिलते ही ट्रैफिक सीओ, यातायात प्रभारी नरेश निर्वाण और एएसपी सिटी सौरभ तिवाड़ी ट्रोमा सेंटर पहुंचे।सीएमओ प्रभारी डॉ. एलके कपिल के अनुसार, सिपाही को सिर और शरीर में अंदरूनी चोटें आई हैं। पूरी जांच की जा रही है। हादसे के समय अंजनी कुमार के साथ ड्यूटी पर तैनात अन्य जवानों ने उसे तुरंत अस्पताल पहुंचाया। पुलिस ने बोलेरो व चालक की तलाश के लिए नाकाबंदी कराई है, हालांकि अभी तक कोई सुराग नहीं मिला है।