
बीकानेर। जिला कलक्टर नम्रता वृष्णि ने जिले में भारी वर्षा की चेतावनी को ध्यान में रखते हुए एक महत्वपूर्ण आदेश जारी किया है। इस आदेश के तहत बीकानेर जिले के समस्त आंगनबाड़ी केंद्रों, प्री-प्राइमरी से लेकर 12वीं कक्षा तक के सभी राजकीय एवं गैर-राजकीय विद्यालयों तथा कोचिंग संस्थानों में 1 और 2 अगस्त 2025 को विद्यार्थियों के लिए अवकाश घोषित किया गया है।
हालांकि, आदेश में यह भी स्पष्ट किया गया है कि इस अवकाश के दौरान संबंधित विद्यालयों, कोचिंग संस्थानों एवं आंगनबाड़ी केंद्रों का समस्त स्टाफ यथावत कार्यरत रहेगा। यह निर्णय मौसम विभाग द्वारा भारी वर्षा की संभावित चेतावनी के चलते एहतियात के तौर पर लिया गया है, जिससे विद्यार्थियों की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके।