Share on WhatsApp

दीपावली से पहले बीकानेर में स्वास्थ्य विभाग की बड़ी कार्रवाई,3,382 किलो संदिग्ध मावा पकड़ा

दीपावली से पहले बीकानेर में स्वास्थ्य विभाग की बड़ी कार्रवाई,3,382 किलो संदिग्ध मावा पकड़ा

बीकानेर।दीपावली के त्यौहार से पहले बीकानेर में मिलावटखोरी पर नकेल कसने के लिए स्वास्थ्य विभाग ने बड़ी कार्रवाई की है। सुबह फलौदी से आई मावे से भरी एक पिकअप गाड़ी को मुरलीधर व्यास कॉलोनी में रोका गया, जिसमें 178 टिनों में करीब 3,382 किलो संदिग्ध मावा भरा हुआ मिला।

 

आयुक्त खाद्य सुरक्षा एवं औषधि नियंत्रण डॉ. टी. शुभमंगला के निर्देश पर चल रहे विशेष अभियान (6 से 19 अक्टूबर) के तहत की गई इस कार्रवाई ने शहर में हड़कंप मचा दिया है।

 

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. पुखराज साध ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर सुबह 8 बजे करमीसर रोड पर फलौदी से आ रही पिकअप को रोका गया। वाहन को जब्त कर पटेल नगर स्थित खाद्य सुरक्षा कार्यालय लाया गया, जहां फर्म वाइज 178 टिन अलग किए गए।

 

मौके पर मौजूद चार फर्मों के कारोबारियों से चार नमूने लिए गए, जबकि बाकी फर्मों के कारोबारी मौके से नदारद रहे। इन टिनों को एक दिन के लिए कोल्ड स्टोर में रखने के आदेश दिए गए हैं।

 

खाद्य सुरक्षा अधिकारियों ने संबंधित फर्मों को गुरुवार शाम 3 बजे तक नमूने देने के लिए पाबंद किया है, अन्यथा बचा हुआ मावा जनहित में नष्ट कर दिया जाएगा। लिए गए नमूने जांच के लिए जनस्वास्थ्य प्रयोगशाला, बीकानेर भेजे गए हैं।

 

जांच रिपोर्ट आने के बाद मिलावटखोरी पर बड़ी कार्रवाई की जा सकती है।

 

इस कार्रवाई में खाद्य सुरक्षा अधिकारी श्रवण कुमार वर्मा, भानु प्रताप सिंह, सुरेंद्र कुमार और राकेश गोदारा शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

  • babynextbuy.com
  • psychoself.pl
  • nepsewizard.com
  • lspro.petrolab.co.id
  • rodamais.com
  • stelloxnigeria.com
  • 2reha.ir
  • www.stage.riconets.com
  • 2024.spikudden.com
  • doktervito.com
  • rhememedia.com.ng
  • www.allnepal.com