

बीकानेर। गुरुग्राम, हरियाणा मुख्यालय वाली “प्रयत्न स्कूल ऑफ़ एक्सीलेंस” संस्था ने बीकानेर में अपने कार्य की औपचारिक शुरुआत कर दी है। शिक्षा सुधार, कला, साहित्य और सामाजिक सरोकारों के क्षेत्र में सक्रिय यह देशव्यापी संस्था, बीकानेर में भी बदलाव की अलख जगाने जा रही है। उल्लेखनीय है कि संस्था के संस्थापक सदस्य प्रणीत सुशील बीकानेर मूल के हैं।
संस्था की 15 सदस्यीय टीम गुड़गांव से बीकानेर पहुंच चुकी है, जो 13, 14 और 15 अगस्त को शहर के छह अलग-अलग स्कूलों में अपने प्रसिद्ध नाटक ‘स्वराज’ का मंचन करेगी। यह नाटक देशभक्ति, स्वतंत्रता संग्राम के क्रांतिकारियों के बलिदान और भारतीय संस्कृति को रोमांचक, जोशीले व संगीतमय रूप में प्रस्तुत करता है।
पिछले 16 वर्षों से प्रयत्न थिएटर देशभर में कलात्मक, साहित्यिक और सांस्कृतिक गतिविधियों के माध्यम से शिक्षा में गुणात्मक सुधार का काम कर रहा है। अब बीकानेर में यह पहल शायद पहली बार होगी जब दिल्ली-एनसीआर की कोई राष्ट्रीय संस्था अपने स्कूली बच्चों की टीम के साथ यहां आकर इतने बड़े स्तर पर थिएटर शो करेगी।
संस्थापक प्रणीत सुशील, जो कि इंजीनियर, कलाकार, नाटककार, लेखक और शिक्षाविद हैं, का कहना है कि यह पहल बीकानेर की शिक्षा व्यवस्था और लर्निंग मॉडल में सकारात्मक और क्रांतिकारी बदलाव लाने की दिशा में बड़ा कदम होगी। इच्छुक दर्शक संस्था से संपर्क कर किसी भी स्कूल में आयोजित शो में शामिल हो सकते हैं।