

बीकानेर। जिले के कोलायत क्षेत्र से बड़ी खबर सामने आई है। कोलायत और चानी स्टेशन के बीच मंगलवार एक मालगाड़ी के कई डिब्बे पटरी से उतर गए। हादसा इतना जोरदार था कि डिब्बे तीतर-बीतर होकर ट्रैक के दोनों ओर फैल गए।
सूचना मिलते ही रेलवे प्रशासन और राहत दल मौके पर पहुंच गए तथा ट्रैक को साफ करने का काम शुरू किया गया। हालांकि राहत की बात यह रही कि इस हादसे में किसी तरह की जनहानि नहीं हुई है।घटना की सूचना मिलने पर आसपास लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई।
हादसे के चलते बीकानेर-जैसलमेर रेलमार्ग पर ट्रेनों की आवाजाही प्रभावित हुई है। कई ट्रेनों को रोकना पड़ा, जबकि कुछ को वैकल्पिक मार्ग से संचालित किया जा रहा है।