
बीकानेर। कोलायत क्षेत्र में लगातार हो रही चोरियों के मामले में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। सोलर प्लांट, खेतों और ढाबों से की जा रही चोरी की वारदातों में संलिप्त एक युवक को गिरफ्तार किया गया है। पकड़ा गया आरोपी चन्द्रप्रकाश उर्फ चन्दु (25) पुत्र पप्पुराम नायक निवासी मढ़ गांव, वार्ड नंबर 3, नायकों का मोहल्ला है। प्राप्त जानकारी के अनुसार पूछताछ में आरोपी ने कबूल किया कि उसने क्षेत्र के ढाबों पर खड़े ट्रकों से बैट्रियां, ट्यूबवेल से केबल, खेतों से तार और कोलायत के आसपास सोलर प्लांट्स से केबल चुराई है। चन्द्रप्रकाश को कोर्ट में पेश कर तीन दिन का पुलिस रिमांड लिया गया है, जिसमें उससे अन्य घटनाओं को लेकर भी पूछताछ की जा रही है। जानकारी के अनुसार इस चोरी गैंग में चन्द्रप्रकाश के साथ पांच अन्य आरोपी कालूराम, करन उर्फ करणाराम, राजूराम और लिच्छीराम सभी निवासी सियाणा, तहसील हदां, जिला बीकानेरभी शामिल हैं, जिनकी तलाश जारी है।
चोरियों में उपयोग लिए गए वाहनों का भी पता लगाया जा रहा है। पुलिस का मानना है कि इन आरोपियों की गिरफ्तारी से कोलायत ही नहीं, बीकानेर जिले के अन्य हिस्सों में हुई कई चोरियों का खुलासा हो सकता है। पुलिस टीमें लगातार दबिश दे रही हैं। साथ ही यह भी जांच की जा रही है कि शहर में हो रही चोरी की घटनाओं में भी इनकी कोई भूमिका है या नहीं।