Share on WhatsApp

बीकानेर: बड़े पैमाने पर चल रहा था जुआ,पुलिस की कार्यवाही से जुआरियों में मचा हड़कंप,दो को दबोचा

बीकानेर ‌। नया शहर थाना इलाके के नत्थूसर गेट के पास हरिजन बस्ती में पुलिस ने बड़े स्तर पर जुआ होने की सूचना पर छापामार कार्रवाई को अंजाम दिया। नत्थूसर गेट के पास हरिजन बस्ती में सरे राह जुआ चल रहा था पुलिस को आता देख इलाके में हड़कंप मच गया। पुलिस की कार्यवाही में जुआ खेलते हुए जुआरी इधर-उधर भागने लगे। नया शहर पुलिस ने इस दौरान जुआ खेल रहे 2लोगो को दबोचा है। इस दौरान जुआरियों से लगभग ₹13000 कैश बरामद की गई। नया शहर थानाधिकारी गोविंद व्यास ने बताया कि सूचना मिली थी कि क्षेत्र में नत्थूसर गेट के बाहर हरिजन बस्ती में बड़े स्तर पर जुआ चल रहा है। सूचना मिलने पर मौके थाना टीम मौके पर पहुंची और इलाके में छापा मार कार्रवाई को अंजाम दिया। इस दौरान मौके से क ई जुआरी भागने में कामयाब रहे। पुलिस ने सार्वजनिक स्थान पर जुआ खेलते हुए अक्षय लोहिया, अविनाश रंगा को 13हजार की राशि के साथ दबोचा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

  • babynextbuy.com
  • psychoself.pl
  • nepsewizard.com
  • lspro.petrolab.co.id
  • rodamais.com
  • stelloxnigeria.com
  • 2reha.ir
  • www.stage.riconets.com
  • 2024.spikudden.com
  • doktervito.com
  • rhememedia.com.ng
  • www.allnepal.com