
बीकानेर।जिले के लूणकरणसर क्षेत्र में मंगलवार को एक चौंकाने वाली घटना सामने आई जब गुजरात नंबर की एक गाड़ी ने स्थानीय लेघा पेट्रोल पंप से करीब 3000 रुपये का पेट्रोल भरवाया और बिना भुगतान किए फरार हो गई।
जानकारी के अनुसार, गाड़ी में एक महिला, एक पुरुष तथा एक व्यक्ति जो खुद को गुजरात पुलिस का इंस्पेक्टर बता रहा था, सवार थे। भारत माला टोल प्लाजा पर गाड़ी सवार ने पुलिस का पहचान पत्र दिखाकर टोल शुल्क से छूट मांगी और बीकानेर की दिशा में रवाना हो गया। उधर पेट्रोल पंप संचालक ने मामले की सूचना तत्काल स्थानीय पुलिस को दी। पुलिस को संदेह है कि गुजरात पुलिस का पहचान पत्र फर्जी हो सकता है, क्योंकि पहली नजर में दस्तावेज़ों की सत्यता संदिग्ध लग रही है।पुलिस टीम ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर गाड़ी की पहचान कर ली है और बीकानेर की ओर भागी गाड़ी को पकड़ने के प्रयास तेज़ कर दिए हैं।