Share on WhatsApp

बीकानेर : 240 किमी पीछा कर हार्डकोर इनामी बदमाश नरेश बिश्नोई समेत चार गिरफ्तार, पुलिस वाहन को मारी टक्कर, हवलदार घायल

बीकानेर : 240 किमी पीछा कर हार्डकोर इनामी बदमाश नरेश बिश्नोई समेत चार गिरफ्तार, पुलिस वाहन को मारी टक्कर, हवलदार घायल

बीकानेर।बीकानेर पुलिस की डीएसटी टीम ने नावां शहर पुलिस के सहयोग से 240 किलोमीटर दूर तक पीछा कर एक बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने मादक पदार्थ व हथियार तस्करी, लूट व आर्म्स एक्ट जैसे संगीन मामलों में वांछित हार्डकोर इनामी अपराधी नरेश बिश्नोई और उसके तीन साथियों को गिरफ्तार किया है।इस दौरान बदमाशों ने पुलिस की नाकाबंदी तोड़कर भागने और पुलिस वाहन को टक्कर मारने की कोशिश की, जिसमें हवलदार वासुदेव चारण घायल हो गया। घायल हवलदार का कुचामन जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है।पुलिस को सुबह करीब 11 बजे सूचना मिली थी कि नरेश बिश्नोई और उसके साथी नोखा क्षेत्र में सक्रिय हैं। इसके बाद डीएसटी टीम ने नोखा से नागौर, कुचामन होते हुए नावां शहर तक लगातार पीछा किया। नावां पुलिस ने सांभर चौराहे पर क्रेन और पुलिस बल की मदद से जबरदस्त घेराबंदी की।

 

*चारों तरफ से घिरने पर बदमाश पकड़े गए*

 

बदमाशों ने दिशा बदलकर भागने की कोशिश की लेकिन पुलिस की मुस्तैदी से उन्हें मौके पर ही दबोच लिया गया। गिरफ्तारी के वक्त बदमाशों ने अपनी गाड़ी से पुलिस वाहन को टक्कर मारी, जिससे हवलदार वासुदेव चारण घायल हो गया।

 

*संगीन अपराधों में शामिल हैं आरोपी*

 

गिरफ्तार बदमाशों के खिलाफ कई जिलों में मादक पदार्थों की तस्करी, अवैध हथियार, लूटपाट और आर्म्स एक्ट के तहत गंभीर प्रकरण दर्ज हैं। नरेश बिश्नोई पर इनामी राशि भी घोषित थी और वह लंबे समय से पुलिस की गिरफ्त से बचता आ रहा था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

  • babynextbuy.com
  • psychoself.pl
  • nepsewizard.com
  • lspro.petrolab.co.id
  • rodamais.com
  • stelloxnigeria.com
  • 2reha.ir
  • www.stage.riconets.com
  • 2024.spikudden.com
  • doktervito.com
  • rhememedia.com.ng
  • www.allnepal.com