बीकानेर । जिले में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी की जिम्मेदारी संभाल चुके वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. राजेश गुप्ता का अचानक हार्ट अटैक से निधन हो गया। उनके निधन से चिकित्सा जगत में शोक की लहर फैल गई।जानकारी के अनुसार डॉ. गुप्ता गुरुवार रात एक रिसोर्ट में आयोजित डॉक्टर्स बैच मीट में शामिल हुए थे। शुक्रवार सुबह अचानक उनकी तबीयत बिगड़ गई। परिजन उन्हें गंभीर अवस्था में हल्दीराम अस्पताल लेकर पहुंचे, लेकिन तब तक उनकी मौत हो चुकी थी। अस्पताल में चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।सरदार पटेल मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. सुरेंद्र वर्मा ने बताया कि डॉ. गुप्ता को पिछले कुछ दिनों से छाती में दर्द की शिकायत थी, लेकिन उन्होंने इसे गंभीरता से नहीं लिया। शुक्रवार सुबह दर्द बढ़ने पर उन्हें तत्काल अस्पताल लाया गया, लेकिन काफी प्रयासों के बावजूद उन्हें बचाया नहीं जा सका।
डॉ. राजेश गुप्ता के आकस्मिक निधन से बीकानेर का चिकित्सा समुदाय स्तब्ध है। वे एक अनुभवी, समर्पित और मिलनसार चिकित्सक के रूप में जाने जाते थे। उनके निधन पर चिकित्सकों, अधिकारियों और शुभचिंतकों ने गहरा शोक व्यक्त किया है।