
बीकानेर। शहर के सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र के कुम्हारों के मोहल्ले में शुक्रवार दोपहर एक भ्रूण मिलने की खबर से इलाके में सनसनी फैल गई। घटना की जानकारी मिलते ही बड़ी संख्या में लोग मौके पर इकट्ठा हो गए।घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। थोड़ी ही देर में थाना अधिकारी जसवीर सिंह पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया।पुलिस ने बरामद भ्रूण को पीबीएम अस्पताल की मोर्चरी में सुरक्षित रखवाया है। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, भ्रूण पूरी तरह से विकसित नहीं हुआ था और गर्भावस्था के शुरुआती चरण का प्रतीत हो रहा है।फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है ताकि भ्रूण को फेंकने वाले व्यक्ति या महिला का सुराग लगाया जा सके।