

बीकानेर। राजस्थान के पूर्व उपमुख्यमंत्री और एआईसीसी महासचिव सचिन पायलट सोमवार को बीकानेर पहुंचे। वे कांग्रेस के दिग्गज नेता और पूर्व नेता प्रतिपक्ष रामेश्वर डूडी के निधन पर शोक जताने आए थे, लेकिन इस दौरान उन्होंने जयपुर अस्पताल हादसे और बिहार विधानसभा चुनाव दोनों पर तीखी प्रतिक्रिया दी।
जयपुर के सबसे बड़े एस एम एस अस्पताल के ट्रोमा वार्ड में हुई आगजनी की दुखद घटना पर पायलट ने कहा, यह बहुत ही चिंताजनक है कि जिस एस एम एस अस्पताल पर पूरा प्रदेश भरोसा करता है, वहां ऐसा हादसा हुआ। सरकार को इस मामले की तह तक जाना होगा। किसकी गलती है, कौन ज़िम्मेदार है।इसकी जांच होनी चाहिए। ट्रोमा वार्ड में भर्ती मरीजों के परिजनों ने रात को पहले ही अलर्ट किया था, फिर भी उस पर ध्यान नहीं दिया गया। उन्होंने कहा कि इस मामले में जो भी दोषी है उनके विरुद्ध कार्रवाई की जानी चाहिए। प्रदेश में कभी कफ सिरप पीकर बच्चों की मौत हो रही हैं, तो अब ऐसी घटनाएं सामने आ रही हैं।पायलट ने इस हादसे में जान गंवाने वाले लोगों के परिजनों के प्रति संवेदना जताई है।
वहीं, बिहार चुनाव पर पायलट ने कहा कि हमारा गठबंधन पूरी तरह तैयार है। नीतीश कुमार बीस साल से मुख्यमंत्री हैं, वो कभी इस गठबंधन में, कभी उस में रहे,लेकिन अब जनता बदलाव चाहती है। बदलाव की आहट गांव-गांव तक पहुंच चुकी है। राहुल गांधी की यात्रा में जिस तरह लोगों का सैलाब उमड़ा, उससे साफ है कि जनता अब नई दिशा चाहती है। डबल इंजन सरकार के बावजूद बिहार में विकास नहीं हो पाया। अब हमारा गठबंधन बिहार को नई राह देने के लिए तैयार है।
बीकानेर पहुंचने पर पायलट ने रामेश्वर डूडी के तेल चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दी, और कहा कि डूडी जी के जाने से कांग्रेस और किसानों दोनों को बहुत बड़ा नुकसान हुआ है। पार्टी में उनकी कमी को पूरा करना आसान नहीं होगा।