
बीकानेर। तेज गर्मी और बिजली के अधिक लोड के चलते मंगलवार देर रात आचार्य तुलसी कैंसर अनुसंधान केन्द्र में अचानक आग लग गई। इससे अस्पताल परिसर में अफरा-तफरी मच गई और मरीजों को आनन-फानन में अन्य वार्डों में शिफ्ट करना पड़ा।
जानकारी के अनुसार, गर्मी के चलते कैंसर केन्द्र में अधिक संख्या में एसी, कूलर और पंखे चलने से बिजली का लोड बढ़ गया, जिससे बिजली पैनल में शॉर्ट सर्किट होकर आग लग गई। आग की सूचना मिलते ही अस्पताल के गार्ड सतीश कुमार शर्मा और उनके साथियों ने तुरंत मरीजों को बाहर निकालने की कार्रवाई शुरू की। रात को पूरा केन्द्र खाली करवा लिया गया।बिजली पैनल जलने से पूरे केन्द्र की बिजली आपूर्ति बंद कर दी गई, जिससे मरीजों को गर्मी में काफी परेशानी हुई। बाद में पीबीएम अस्पताल के अधीक्षक डॉ. सुरेन्द्र कुमार वर्मा, केन्द्र की निदेशक डॉ. नीति शर्मा, ईएमडी प्रभारी डॉ. जितेन्द्र आचार्य और डॉ. मुकेश सिंघल मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया।
*मरीजों को यहां शिफ्ट किया गया*
आग लगने के बाद मरीजों को सर्जिकल वार्ड, एमसीएच बिल्डिंग, पोस्ट कोविड वार्ड और डी वार्ड सहित अन्य सुरक्षित स्थानों पर स्थानांतरित किया गया। प्रशासन ने मरीजों के लिए भोजन की विशेष व्यवस्था भी की।फिलहाल बिजली विभाग की टीम पैनल और लाइन सुधारने में लगी है। अस्पताल प्रशासन ने आश्वासन दिया है कि जल्द ही कैंसर केन्द्र की सेवाएं पुनः सामान्य कर दी जाएंगी।