
बीकानेर । जिले के नोखा में भाटों के बास क्षेत्र में शाम को गैस सिलेंडर लीकेज होने से अचानक आग लग गई, जिससे इलाके में अफरातफरी मच गई। बताया जा रहा है कि कालू राव के घर में गैस टंकी लगाते समय लीकेज होने से आग भड़क उठी। आग की चपेट में आने से एक महिला और दो बच्चे झुलस गए। स्थानीय लोगों की सूचना पर दमकल कर्मी की टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया।सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंची और घटना की जानकारी ली। झुलसे तीनों घायलों को जिला बागड़ी अस्पताल नोखा लाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उनकी गंभीर हालत को देखते हुए बीकानेर रेफर कर दिया गया।