
बीकानेर। जिले के नोखा कस्बे के घंटाघर क्षेत्र में शनिवार देर रात एक कपड़े की दुकान में अचानक आग लग गई। सालासर वस्त्र भंडार नामक दुकान में अज्ञात कारणों से आग भड़क उठी, जिससे आसपास अफरा-तफरी मच गई।
आग की सूचना मिलते ही पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची। हैड कांस्टेबल मदन लाल सहित पुलिस जवानों ने फायर ब्रिगेड की मदद से कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। आग की वजह से लाखों के नुकसान का अंदेशा जताया जा रहा है।कगनीमत रही कि इस हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई।
प्रारंभिक जांच में आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है। घटना के दौरान आसपास के रिहायशी इलाकों में रहने वाले लोगों को पुलिस ने सुरक्षित स्थानों पर भिजवाया। पुलिस की त्वरित कार्रवाई और सजगता से एक बड़ा हादसा होने से टल गया।