

बीकानेर। पीबीएम अस्पताल की जनाना हॉस्पिटल के बाहर अपराह्न दो गुटों के बीच हुई जमकर मारपीट से माहौल तनावपूर्ण हो गया। जानकारी के अनुसार, कैन्टीन के पास चाय पी रहे दो युवकों के बीच किसी बात को लेकर विवाद हुआ। मामला इतना बढ़ गया कि दोनों ने अपने-अपने साथियों को मौके पर बुला लिया। देखते ही देखते दोनों गुटों में हाथापाई शुरू हो गई और एक गुट के युवक लोहे के सरिए तक निकाल लाए।
करीब पंद्रह मिनट तक चले इस हमले में दो युवक चोटिल हो गए। अचानक हुई मारपीट से अस्पताल परिसर में अफरा-तफरी मच गई। डर के मारे कई प्रसूताएं और परिजन इधर-उधर भागकर बचाव करने लगे। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों गुटों के कुछ युवकों को हिरासत में लेकर सदर थाने भेज दिया।
हैरानी की बात यह है कि जनाना अस्पताल के बाहर इतनी बड़ी घटना हो जाने के बावजूद पीबीएम प्रशासन को इसकी भनक तक नहीं लगी, जिससे सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े हो रहे हैं।