बीकानेर। बीछवाल थाना क्षेत्र के होटल करणी भवन पैलेस के पास भोजवानी विला में बुधवार दोपहर उस समय सनसनी फैल गई जब जर्मनी रिटर्न डॉक्टर मोनिका भोजवानी का सड़ा-गला शव उनके ही मकान से बरामद हुआ। बताया जा रहा है कि डॉक्टर मोनिका पिछले करीब तीन साल से अकेली इस घर में रह रही थीं और कई दिनों से घर से बाहर नहीं निकली थीं।बुधवार दोपहर घर से भयंकर दुर्गंध आने पर आसपास के लोगों ने अनहोनी की आशंका जताई और पुलिस को सूचना दी। मौके पर सीओ सदर अनुष्का कालिया और बीछवाल थाना पुलिस टीम पहुंची। मकान के अंदर अंदर जाने पर पुलिस को डॉ. मोनिका का शव मिला, जो लगभग चार से पांच दिन पुराना बताया जा रहा है।शव पूरी तरह सब गल चुका था और उसमें से तेज दुर्गंध आ रही थी। पुलिस ने एफएसएल टीम को मौके पर बुलाकर साक्ष्य जुटाए। बाद में शव को खिदमतगार खादिम सोसायटी व असहाय सेवा संस्थान के सेवादारों की मदद से एंबुलेंस द्वारा पीबीएम अस्पताल भेजा गया। मृतका के मौत के कारणों का फिलहाल खुलासा नहीं हो पाया है। पुलिस सभी पहलुओं से जांच में जुटी हुई है।