Share on WhatsApp

बीकानेर: बरामदें में सोता रहा परिवार,घर के भीतर से लाखों की चोरी, सीसीटीवी में कैद हुए चोर

बीकानेर: बरामदें में सोता रहा परिवार,घर के भीतर से लाखों की चोरी, सीसीटीवी में कैद हुए चोर

बीकानेर जिले के लूणकरणसर थाना क्षेत्र में अज्ञात चोरों ने एक घर को निशाना बनाते हुए करीब 20 लाख रुपये के जेवरात और नकदी चुरा लिए। चोरी की वारदात शुक्रवार की मध्यरात्रि को वार्ड 32 स्थित शीशपाल जाट के मकान में हुई, जिसका घटनाक्रम पास के घर में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया।

 

जानकारी के अनुसार, चोर देर रात दीवार फांदकर घर में घुसे और कमरे का ताला तोड़कर बक्सों से 15-20 हजार रुपये नकद व सोने-चांदी के आभूषण चोरी कर ले गए। चोरी गए सामान में दस तोला सोने की मोहर, दो तोला का सोने का कड़ा, चार सोने की अंगूठियां एक पर भागीरथ का नाम अंकित, 900 ग्राम चांदी की चार जोड़ी पाजेब, डेढ़ तोला के सोने के झुमके, सोने की बाली, लूंग और बच्चों के छोटे-छोटे गहने शामिल हैं। चोर घर से हिसाब-किताब की डायरी भी ले गए।

 

घटना के समय घर के सदस्य बरामदे में सो रहे थे। शनिवार सुबह दरवाजा खुला देखकर चोरी का पता चला। सूचना पर थानाधिकारी गणेश कुमार मौके पर पहुंचे और डॉग स्क्वॉड व फॉरेंसिक टीम को बुलाकर साक्ष्य जुटाए।

 

सीसीटीवी फुटेज में रात 2:27 बजे दो चोर घर के पीछे की दीवार के पास खड़े नजर आए। एक चोर दीवार फांदकर घर में घुसा और करीब 35 मिनट बाद सफेद कपड़े की पोटली बाहर खड़े साथी को थमा दी। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और अपराधियों की तलाश के लिए कई टीमें गठित की गई हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

  • babynextbuy.com
  • psychoself.pl
  • nepsewizard.com
  • lspro.petrolab.co.id
  • rodamais.com
  • stelloxnigeria.com
  • 2reha.ir
  • www.stage.riconets.com
  • 2024.spikudden.com
  • doktervito.com
  • rhememedia.com.ng
  • www.allnepal.com