
बीकानेर। शहर के कोटगेट थाना क्षेत्र में एक युवक द्वारा खुद को क्राइम ब्रांच का अधिकारी बताकर लोगों को झांसा देने का मामला सामने आया है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आरोपी युवक को हिरासत में ले लिया है। पकड़ा गया युवक हनुमानगढ़ जिले के रावतसर का रहने वाला पवन कुमावत है।अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सौरभ तिवारी ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि शहर के मोटी भवन में ठहरा एक व्यक्ति खुद को क्राइम ब्रांच का अधिकारी बताकर लोगों पर रोब झाड़ रहा है। सूचना मिलने पर कोटगेट थाना पुलिस ने मौके पर दबिश दी और युवक से पूछताछ की। पुलिस द्वारा जब उससे पहचान पत्र मांगा गया तो वह कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे सका।इसके बाद पुलिस ने उसे थाने लाकर गहन पूछताछ की, जिसमें खुलासा हुआ कि पवन कुमावत बीते चार दिनों से एक किराए की गाड़ी में भारत सरकार ऑन ड्यूटी का फर्जी टोकन लगाकर घूम रहा था। वह व्यापारिक प्रतिष्ठानों से सामान और होटलों से भोजन बिना भुगतान लिए ही लेता रहा। युवक ने क्राइम ब्रांच अधिकारी बनकर लोगों पर धौंस दिखाते हुए ये सुविधाएं हासिल की थीं।प्राथमिक पूछताछ में सामने आया है कि आरोपी ने न केवल वाहन का किराया नहीं चुकाया, बल्कि शहर के विभिन्न प्रतिष्ठानों से धोखे से वस्तुएं भी प्राप्त कीं। पुलिस ने उसके खिलाफ प्रतिरूपण, धोखाधड़ी और फर्जी सरकारी पहचान दर्शाने के आरोप में भारतीय न्याय संहिता की संबंधित धाराओं में मामला दर्ज किया है। साथ ही, उसके पूर्व आपराधिक रिकॉर्ड की भी जांच की जा रही है।पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है और यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि कहीं उसने इस प्रकार की वारदातें अन्य शहरों में भी तो नहीं की हैं।