
बीकानेर। नगर निगम बीकानेर में लंबे समय से जारी बिचौलियों की गतिविधियों पर अब सख्ती शुरू हो गई है। जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र, विवाह पंजीयन जैसे कार्यों के लिए आमजन को परेशान करने वाले छोटे बिचौलियों की एंट्री अब पूरी तरह बंद कर दी गई है।नगर निगम उपायुक्त यशपाल आहूजा ने मंगलवार को आदेश जारी करते हुए कहा कि अब से कोई भी व्यक्ति बिना रजिस्टर में एंट्री किए नगर निगम परिसर में प्रवेश नहीं कर सकेगा। यह कदम नागरिकों की शिकायतों के बाद उठाया गया है, जिसमें बताया गया था कि बिचौलिए आमजन को भ्रमित कर रहे हैं और अवैध वसूली कर रहे हैं।आयुक्त कार्यालय को मिली शिकायतों में यह भी सामने आया कि आम लोग सीधे काम नहीं करवा पा रहे थे, क्योंकि बिचौलियों का दबदबा निगम परिसर में बना हुआ था। नई व्यवस्था के तहत अब केवल उन्हीं लोगों को प्रवेश मिलेगा, जिनकी रजिस्टर में पहचान दर्ज होगी, जिससे पारदर्शिता और कार्यप्रणाली में सुधार आने की उम्मीद है।