बीकानेर।जिला बॉडी बिल्डिंग संगम बीकानेर एवं वाई एन पी फिटनेस एंड जिम के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित होने वाली जिला स्तरीय बॉडी बिल्डिंग प्रतियोगिता मिस्टर बीकानेर को लेकर जिलेभर के खिलाड़ियों में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है। प्रतियोगिता 27 दिसम्बर को स्थानीय किराडूओ की बगेची , गोकुल सर्किल में आयोजित की जाएगी।संगम के सचिव एडवोकेट कपिल नारायण पुरोहित ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रतियोगिता को आकर्षक बनाने के लिए दिल्ली से विशेष इनाम मंगवाए गए हैं। साथ ही जिले के खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से प्रतियोगिता पूरी तरह निशुल्क रखी गई है। इसके अलावा प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सभी खिलाड़ियों के लिए टैन क्रीम की व्यवस्था भी निःशुल्क की गई है।
प्रतियोगिता की तैयारियाँ अंतिम चरण में हैं।आयोजकों के अनुसार यह प्रतियोगिता जिले के उभरते खिलाड़ियों को अपनी प्रतिभा दिखाने का एक बेहतरीन मंच प्रदान करेगी।