बीकानेर। जिला प्रशासन के निर्देशन में उप क्षेत्रीय रोजगार कार्यालय द्वारा बुधवार को एमएम ग्राउण्ड में रोजगार सहायता शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में लगभग 2500 बेरोजगार आशार्थियों ने भाग लिया, जिनमें से करीब 1600 युवाओं ने ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करवाया।
शिविर का उद्घाटन बीकानेर पश्चिम विधायक जेठानन्द व्यास ने किया। उन्होंने स्टॉल्स का निरीक्षण कर उपलब्ध वैकेंसी की जानकारी ली और कहा कि मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा के नेतृत्व में प्रत्येक जिले में वर्ष में चार रोजगार सहायता शिविर आयोजित किए जा रहे हैं। इनका उद्देश्य युवाओं को निजी क्षेत्र में अधिक से अधिक रोजगार के अवसर उपलब्ध करवाना है।
रोजगार कार्यालय के उपनिदेशक हरगोबिन्द मित्तल ने बताया कि शिविर के दौरान 25 नियोक्ताओं द्वारा 1200 से अधिक वैकेंसी उपलब्ध करवाई गईं। विभिन्न प्रतिष्ठित निजी संस्थानों द्वारा कुल 505 बेरोजगार युवाओं का रोजगार हेतु प्राथमिक चयन किया गया। वहीं ऑरिक मोटर्स द्वारा 3 युवाओं का चयन 4.80 लाख रुपये वार्षिक पैकेज पर किया गया।
शिविर में निजी नियोजकों के साथ प्रशिक्षण संस्थानों एवं सरकारी विभागों ने भी भाग लिया। कनिष्ठ रोजगार अधिकारी एवं शिविर प्रभारी चौधरी दिनेश कुमार के अनुसार शिविर के माध्यम से नियोजन, प्रशिक्षण एवं स्वरोजगार से जुड़े लाभों के तहत कुल 587 प्रार्थी लाभान्वित हुए।