Share on WhatsApp

बीकानेर: मंगलवार को  इन इलाकों में तीन घंटे तक बिजली रहेगी बंद

बीकानेर: मंगलवार को इन इलाकों में तीन घंटे तक बिजली रहेगी बंद

जीएसएस/फीडर रख-रखाव और पेड़ो की छंटाई के लिए जो अत्यावश्यक है, के दौरान मंगलवार 05 अगस्त को प्रात: 07:00 बजे से 10:00 बजे तक निम्न स्थानों पर विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। सोनगिरी कुआ, पारीक चौक, डागा चौक, पाबुबारी के अन्दर, जस्सुसर गेट अंदर-बाहर, सीताराम गेट के बाहर, विश्वकर्मा गेट के बाहर, देवी सिंह भाटी चौराहा, नाइयो का मौहल्ला, चुना भट्टा, कालू मोदी बाड़ा, प्रताप बस्ती कब्रिस्तान, चौखुटी पुलिया, सुभाष रोड, एम.आर. होटल, 10 न. स्कूल,, मगा राम कॉलोनी, चैननाथ धुना, कोठारी हॉस्पिटल, रांकावत भवन, पुगल बस स्टैंड, पण्डित धर्म कांटा, प्रताप बस्ती, 5 न. ट्यूबवेल, पारीक चौक, कसाई बाड़ा, बिन्नाणी चौक, सोनगिरी कुआ, दाउजी मन्दिर रोड, चूनगरो का मौहल्ला, जोशीवाडा, दो पीर, डागा चौक, सिपाईयो का मौहल्ला, भाटियो का चौक, असानियो का चौक, तेली बाड़ा, चुनगरो का मौहल्ला, सिक्को का मौहल्ला, रामपुरिया कॉलेज, बख्तावरो का कुआं, सोनगिरी कुआ, जगमग कुआं, रामा मोदी, प्रताप मॉल के पीछे, कसाई बाड़ी, मीट मार्केट का क्षेत्र। प्रात: 09:30 बजे से 11:00 बजे तक रामदेव कॉलोनी, मदर एकेडमी, विनायक नगर, मंगलम कॉलोनी, अंबे नगर, कस्तूरी नगर का क्षेत्र प्रात: 07:30 बजे से 10:30 बजे तक ए ब्लॉक वल्लभ गार्डन का क्षेत्र

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

  • babynextbuy.com
  • psychoself.pl
  • nepsewizard.com
  • lspro.petrolab.co.id
  • rodamais.com
  • stelloxnigeria.com
  • 2reha.ir
  • www.stage.riconets.com
  • 2024.spikudden.com
  • doktervito.com
  • rhememedia.com.ng
  • www.allnepal.com