Share on WhatsApp

बीकानेर : प्लॉट विवाद में घायल बुजुर्ग महिला की मौत, परिजन हत्या का मामला दर्ज करने की मांग पर अड़े

बीकानेर : प्लॉट विवाद में घायल बुजुर्ग महिला की मौत, परिजन हत्या का मामला दर्ज करने की मांग पर अड़े

बीकानेर। रामपुरा बस्ती में 14 जुलाई को हुए हमले के दौरान घायल हुई 80 वर्षीय महिला की इलाज के दौरान मौत हो गई। परिजन व रिश्तेदार अब हत्या का मामला दर्ज करने की मांग को लेकर पीबीएम अस्पताल की मोर्चरी के बाहर धरने पर बैठ गए हैं।

 

परिजनों का आरोप है कि गली नंबर 9 में प्लॉट पर कब्जा करने की नियत से अपराधिक प्रवृत्ति के लोगों ने पुलिस की मौजूदगी में रिंकू कौशिक के घर पर हमला किया था। हमलावर लाठियों, तलवारों और अन्य हथियारों से लैस होकर आए और पत्थरबाजी शुरू कर दी। इसी दौरान रिंकू सिंह की वृद्ध मां शकुंतला देवी के सिर पर पत्थर लगने से वह गंभीर रूप से घायल हो गई।

 

परिजन ने गंभीर रूप से घायल शकुंतला देवी को कोठारी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां सिर का ऑपरेशन भी हुआ, लेकिन वह कोमा से बाहर नहीं आ सकी और बीती रात उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई।

 

धरने पर बैठे लोगों का कहना है कि पुलिस ने मामले में कार्रवाई करने के बजाय आरोपियों को संरक्षण दिया और पीड़ित परिवार को धमकियां मिल रही हैं। अब जबकि महिला की मौत हो गई है, परिजन हत्या की धारा जोड़कर आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग पर अड़े हैं।

 

 

 

*यह था मामला*

 

 

मुक्ताप्रसाद थाना क्षेत्र रामपुरा बस्ती में गली नं 9 में 14 जुलाई को जमीन विवाद ने हिंसक रूप ले लिया। जानकारी के अनुसार मुक्ता प्रसाद दो पक्षों के बीच प्लॉट को लेकर कहासुनी इतनी बढ़ गई कि बात हाथापाई तक पहुंच गई।इस हमले में शकुंतला देवी सहित चार -पांच लोगों को चोटे आई थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

  • babynextbuy.com
  • psychoself.pl
  • nepsewizard.com
  • lspro.petrolab.co.id
  • rodamais.com
  • stelloxnigeria.com
  • 2reha.ir
  • www.stage.riconets.com
  • 2024.spikudden.com
  • doktervito.com
  • rhememedia.com.ng
  • www.allnepal.com